Wednesday, 28 June 2017

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति कौन

भारत के वर्तमान राष्ट्रपति श्री प्रणव मुखर्जी है, महामहिम इसके पहले भारत सरकार में वित्त मंत्री थे, इसके अलाबा उन्होंने कांग्रेस के कार्यकाल में भारत सरकार के महत्वपूर्ण पदों पर काम किया है, श्री प्रणव मुखर्जी का जन्म पश्चिम बगल के बीरभूमि जिले के मिरति ग्राम में 11 दिसंबर १९३५ को हुआ था, शादी 1957 में सुव्रा मुख़र्जी से हुयी थी जिनका देहांत 2005 में हो गया था , महामहिम का कार्यकाल 25 जुलाई २०१२ से शुरू हुआ था जो की २०१७ में समाप्त होने वाला है।
Read more - भारतकेवर्तमानराष्ट्रपतिकौन  भारतकेराष्ट्रपतिकीसूची

No comments:

Post a Comment