Monday, 29 January 2018

Asian shares lower, tracking modest pullback on Wall Street

TOKYO (AP) — Asian shares were lower Tuesday following Wall Street's biggest loss in more than four months.

KEEPING SCORE: Japan's Nikkei 225 index lost 0.6 percent to 23.477.26 and Hong Kong's Hang Seng edged 0.1 percent lower to 32,922.11. South Korea's Kospi was flat at 2,598.11. The Shanghai Composite index fell 0.3 percent to 3,510.85 and Australia's S&P ASX 200 gave up 0.3 percent to 6,054.30. Shares were lower in Taiwan, Singapore and Indonesia.

WALL STREET: The sell-off was led by technology stocks, the biggest gainers in 2017, which accounted for much of the slide. Energy companies also fell as crude oil prices finished lower. Utilities and other rate-sensitive sectors declined as bond yields hit their highest level in almost four years. The Standard & Poor's 500 index fell 0.7 percent to 2,853.53 and the Dow Jones industrial average also dropped 0.7 percent, to 26,439.48. The Nasdaq composite lost 0.5 percent, to 7,466.51. The Russell 2000 index of smaller-company stocks gave up 0.6 percent to 1,598.11. Losers outnumbered gainers almost five-to-one on the New York Stock Exchange.

TRUMP: Also on investors' radar: Tuesday night's State of the Union address by President Donald Trump, and a two-day meeting of the Federal Reserve's policymaking committee that wraps up Wednesday. "This is one of the few prepared speeches that the president will give, so the progress on NAFTA and trade with China is something the market is going to watch carefully," said Mike Baele, senior portfolio manager at U.S. Bank Private Wealth Management.

JAPAN: Data for December released Tuesday showed the jobless rate rising to a still low 2.8 percent and retail sales coming in stronger than expected. But household spending and willingness to spend fell, underscoring the need for wage increases during the annual spring labor negotiations that are underway.

ANALYST'S VIEWPOINT: "Asian markets are set to see further pullback in the day, caught in the crosswind of the overnight action. In particular, the performance of Apple Inc.'s regional supply chain is expected to come into focus as reports of a production reduction to the company's leading iPhone X floated to the market," Jingyi Pan of IG said in a commentary.

ENERGY: Benchmark U.S. crude fell 28 cents to $65.28 a barrel in electronic trading on the New York Mercantile Exchange. It lost 58 cents, or about 1 percent, to settle at $65.56 a barrel on Monday. Brent crude, used to price international oils, dropped 20 cents to $69.00 a barrel. It fell $1.06, or 1.5 percent, to close at $69.46 per barrel on Monday.

CURRENCIES: The dollar, which fell sharply last week, rose to 109.16 yen from 108.96 yen late Monday. The euro fell to $1.2366 from $1.2383.

BITCOIN: The price of bitcoin fell 2.1 percent Monday to $10,926.61 , according to the tracking site CoinDesk. Bitcoin futures on the Cboe Futures Exchange rose 1.9 percent to $10,900.
Read more about - FactsaboutTokyo , HistoricalFacts aboutTokyo, UnknownFactsaboutTokyo

Sunday, 22 October 2017

अवैध संबंध के शक में पत्नी को मारी गोली

संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी। गोली पेट में ज
संवाद सहयोगी, जसवंतनगर : अवैध संबंध के शक में पति ने अपनी पत्नी पर गोली चला दी। गोली पेट में जा लगी इससे महिला घायल हो गई, उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। आरोपी पति मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी है। पूरे घटनाक्रम की जानकारी उसके बेटे ने पुलिस को बताई है।
घटना बलरई थाना क्षेत्र के ग्राम पीहरपुर की है। राघवेंद्र ¨सह यादव व उसकी पत्नी प्रभा देवी के बीच गुरुवार की शाम को जमकर विवाद हो गया था। राघवेंद्र ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का अन्य व्यक्ति से नाजायज ताल्लुकात हैं। बात इतनी तूल पकड़ गई कि राघवेंद्र ने लोहे की सरिया से उसकी मारपीट कर दी थी, जिसकी प्रभा ने थाने में रिपोर्ट कर दी। दूसरे दिन शुक्रवार सुबह रिपोर्ट की बात पर गुस्साए राघवेंद्र ने उसको गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई। गोली पेट में लगी थी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस घायल महिला को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले गई। जहां पर उसका उपचार चल रहा है। घायल महिला के पुत्र मोहित यादव ने अपने पिता के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। थाना पुलिस प्रभारी रूपे लाल शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर पड़ताल की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
Read More- ,Where is Etawah इटावा जिला , अवैध संबंध के शक में पत्नी को मारी गोली,   

Wednesday, 18 October 2017

दिवाली की पूजा और क्या है महत्व , दीपावली पूजन की सामग्री

                                                                                   


दिवाली भारत में मनाया जाने वाला हिंदूओं का सबसे महत्वपूर्ण पर्व है। इस दिन प्रभु श्री राम की अयोध्या वापसी पर लोगों ने उनका स्वागत घी के दिये जलाकर किया कि अमावस्या की काली रात रोशन भी रोशन हो गई और अंधेरा मिट गया उजाला हो गया। इसका ये अर्थ है कि अज्ञानता के अंधकार को समाप्त कर ज्ञान का प्रकाश हर और फैलने लगा इसी के कारण दिवाली को प्रकाशोत्सव भी कहा जाता है। दिवाली का त्योहार जब आता है तो साथ में अनेक त्यौहार लेकर आता है। ये एक पंचदिवसीय त्योहार है। एक और यह जीवन में ज्ञान रुपी प्रकाश को लाने वाला है तो वहीं सुख-समृद्धि की कामना के लिये भी दिवाली से बढ़कर कोई त्योहार नहीं होता इसलिये इस अवसर पर लक्ष्मी की पूजा भी की जाती है। दीपदान, धनतेरस, गोवर्धन पूजा, भैया दूज आदि त्यौहार दिवाली के साथ-साथ ही मनाए जाते हैं। सांस्कृतिक, सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक हर लिहाज से दिवाली बहुत ही महत्वपूर्ण त्योहार है।
दीपावली पूजन की सामग्री
कलावा, रोली, सिंदूर, एक नारियल, अक्षत, लाल वस्त्र , फूल, पांच सुपारी, लौंग, पान के पत्ते, घी, कलश, कलश हेतु आम का पल्लव, चौकी, समिधा, हवन कुण्ड, हवन सामग्री, कमल गट्टे, पंचामृत (दूध, दही, घी, शहद, गंगाजल), फल, बताशे, मिठाईयां, पूजा में बैठने हेतु आसन, हल्दी, अगरबत्ती, कुमकुम, इत्र, दीपक, रूई, आरती की थाली। कुशा, रक्त चंदनद, श्रीखंड चंदन।

पूजन शुरू करने से पहले गणेश लक्ष्मी के विराजने के स्थान पर रंगोली बनाएं। जिस चौकी पर पूजन कर रहे हैं उसके चारों कोने पर एक-एक दीपक जलाएं। इसके बाद प्रतिमा स्थापित करने वाले स्थान पर कच्चे चावल रखें फिर गणेश और लक्ष्मी की प्रतिमा को विराजमान करें। इस दिन लक्ष्मी, गणेश के साथ कुबेर, सरस्वती एवं काली माता की पूजा का भी विधान है अगर इनकी मूर्ति हो तो उन्हें भी पूजन स्थल पर विराजमान करें। ऐसी मान्यता है कि भगवान विष्णु की पूजा के बिना देवी लक्ष्मी की पूजा अधूरी रहती है। इसलिए भगवान विष्ण के बांयी ओर रखकर देवी लक्ष्मी की पूजा करें।

दीपावली पर पटाखे क्यों चलाने चाहिए


Monday, 16 October 2017

धनतेरस पूजा की समाग्री और पूजन विधि



                                       


धनतेरस के दिन धन के देवता कुबेर और सेहत की रक्षा और आरोग्य के लिए धन्वन्तरी देव की उपासना की जाती है. इस दिन यमराज की भी पूजा होती है. पूरे साल में यह अकेला ऐसा दिन है, जिस दिन यमराज की पूजा की जाती है और अकाल मृत्यु से रक्षा की कामना की जाती है.
इस दिन विशेष विधि से धनतेरस की पूजा करने वाले लोगों को जीवनभर धन की कमी नहीं होती और मान व सम्मान बना रहता है.
पूजन की सामग्री
21 पूरे कमल बीज, मणि पत्थर के 5 प्रकार, 5 सुपारी, लक्ष्मीगणेश के सिक्के (10 ग्राम या अधिक), अगरबत्ती, चूड़ी, तुलसी पत्र, पान, चंदन, लौंग, नारियल, सिक्के, काजल, दहीशरीफा, धूप, फूल, चावल, रोली, गंगा जल, माला, हल्दी, शहद, कपूर आदि
पूजन विधि
- संध्याकाल में उत्तर की ओर कुबेर तथा धन्वन्तरी की स्थापना करें.
- दोनों के सामने एक-एक मुख का घी का दीपक जलाएं.
- कुबेर को सफेद मिठाई और धन्वन्तरि को पीली मिठाई चढ़ाएं.
- पहले "ॐ ह्रीं कुबेराय नमः" का जाप करें.
- फिर "धन्वन्तरि स्तोत्र" का पाठ करें.
- धन्वान्तारी पूजा के बाद भगवान गणेश और माता लक्ष्मी की पंचोपचार पूजा करना अनिवार्य है.
- भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के लिए मिट्टी के दीप जलाएं. धुप जलाकर उनकी पूजा करें. भगवान गणेश और माता लक्ष्मी के चरणों में फूल चढ़ाएं और मिठाई का भोग लगाएं. प्रसाद ग्रहण करें
- पूजा के बाद, दीपावली पर, कुबेर को धन स्थान पर और धन्वन्तरि को पूजा स्थान पर स्थापित करें.
यम का दीप भी जलाएं
- घर में पहले से दीपक जलाकर यम का दीपक ना निकालें. दीपक जलाने से पहले उसकी पूजा करें.
- किसी लकड़ी के बेंच पर या जमीन पर तख्त रखकर रोली के माध्यम से स्वस्तिक का निशान बनायें.
- फिर एक मिट्टी के चौमुखी दीपक या आटे से बने चौमुखी दीप को उस पर रखें.
- दीप के आसपास तीन बार गंगा जल का छिड़काव करें.
- दीप पर रोली का तिलक लगाएं. उसके बाद तिलक पर चावल रखें.
- दीप पर थोड़े फूल चढ़ाएं.
- दीप में थोड़ी चीनी डालें.
- इसके बाद 1 रुपये का सिक्का दीप में डालें.
- परिवार के सदस्यों को तिलक लगाएं.
- दीप को प्रणाम करें.
- दीप को घर के गेट के पास रखें. उसे दाहिने तरफ रखें और यह सुनिश्चित करें की दीप की लौ दक्षिण दिशा की तरफ हो.
- चूंकि यह दीपक मृत्यु के नियन्त्रक देव यमराज के निमित्त जलाया जाता है, इसलिए दीप जलाते समय पूर्ण श्रद्धा से उन्हें नमन तो करें ही, साथ ही यह भी प्रार्थना करें कि वे आपके परिवार पर दया दृष्टि बनाए रखें और किसी की अकाल मृत्यु न हो.


दीपावली पर पटाखे क्यों चलाने चाहिए


 

Thursday, 12 October 2017

चाँद को भगवान् राम से यह शिकायत

                                                                            
चाँद को भगवान् राम से यह शिकायत है की दीपवली का त्यौहार अमावस की रात में मनाया जाता है और क्योंकि अमावस की रात में चाँद निकलता ही नहीं है इसलिए वह कभी भी दीपावली मना नहीं सकता। यह एक मधुर कविता है कि चाँद किस प्रकार खुद को राम के हर कार्य से जोड़ लेता है और फिर राम से शिकायत करता है और राम भी उस की बात से सहमत हो कर उसे वरदान दे बैठते हैं आइये देखते हैं ।
************

जब चाँद का धीरज छूट गया ।
वह रघुनन्दन से रूठ गया ।
बोला रात को आलोकित हम ही ने करा है ।
स्वयं शिव ने हमें अपने सिर पे धरा है ।

तुमने भी तो उपयोग किया हमारा है ।
हमारी ही चांदनी में सिया को निहारा है ।
सीता के रूप को हम ही ने सँभारा है ।
चाँद के तुल्य उनका मुखड़ा निखारा है ।

जिस वक़्त याद में सीता की ,
तुम चुपके - चुपके रोते थे ।
उस वक़्त तुम्हारे संग में बस ,
हम ही जागते होते थे ।

संजीवनी लाऊंगा ,
लखन को बचाऊंगा ,.
हनुमान ने तुम्हे कर तो दिया आश्वश्त
मगर अपनी चांदनी बिखरा कर,
मार्ग मैंने ही किया था प्रशस्त ।
तुमने हनुमान को गले से लगाया ।
मगर हमारा कहीं नाम भी न आया ।

रावण की मृत्यु से मैं भी प्रसन्न था ।
तुम्हारी विजय से प्रफुल्लित मन था ।
मैंने भी आकाश से था पृथ्वी पर झाँका ।
गगन के सितारों को करीने से टांका ।

सभी ने तुम्हारा विजयोत्सव मनाया।
सारे नगर को दुल्हन सा सजाया ।
इस अवसर पर तुमने सभी को बुलाया ।
बताओ मुझे फिर क्यों तुमने भुलाया ।
क्यों तुमने अपना विजयोत्सव
अमावस्या की रात को मनाया ?

अगर तुम अपना उत्सव किसी और दिन मानते ।
आधे अधूरे ही सही हम भी शामिल हो जाते ।
मुझे सताते हैं , चिड़ाते हैं लोग ।
आज भी दिवाली अमावस में ही मनाते हैं लोग ।

तो राम ने कहा, क्यों व्यर्थ में घबराता है ?
जो कुछ खोता है वही तो पाता है ।
जा तुझे अब लोग न सतायेंगे ।
आज से सब तेरा मान ही बढाएंगे ।
जो मुझे राम कहते थे वही ,
आज से रामचंद्र कह कर बुलायेंगे

दीपावली पर पटाखे क्यों चलाने चाहिए?,


Sunday, 2 July 2017

देखें, GST लागू होने के साथ ही सस्ती हो गईं ये चीजें


GST से आपकी जेब पर कितना होगा असर?

0% GST
खुला अनाज, ताजी सब्जियां, बिना मार्का आटा, बिना मार्का मैदा, बिना मार्का बेसन, गुड़, दूध, अंडे, दही, लस्सी, खुला पनीर, बिना मार्का नैचुरल शहद, प्रसाद, खजूर का बना गुड़, नमक, काजल, फूल झाड़ू, बच्चों की ड्रॉइंग की किताबें, एजुकेशन सर्विसेस और हेल्थ सर्विसेस पर जीएसटी लागू नहीं होगा।
5% GST
– चीनी, चाय पत्ती, कॉफी के भुने दाने, स्किम्ड दूध पाउडर, बच्चों का मिल्क फूड, पैक्ड पनीर, काजू, किशमिश, पीएसडी केरोसीन, एलपीजी, जूते-चप्पल (500 रुपए तक), कपड़े (1000 रुपए तक), अगरबत्ती, कॉयर मैट, चटाई और फ्लोर कवरिंग जैसी चीजें।
12% GST
मक्खन, घी, बादाम, फ्रूट जूस, पैक्ड नारियल पानी, सब्जी, फल, नट्स, पौधों के पार्ट्स से बने प्रोडक्ट्स जैसे अचार, मुरब्बा, चटनी, जैम और जेली, छाता, मोबाइल जैसी चीजें।
18% GST
हेयर ऑयल, टूथपेस्ट, साबुन, पास्ता, कॉर्नफ्लैक्स, सूप, आइसक्रीम, टॉयलेट्रीज, कम्प्यूटर, प्रिंटर जैसी चीजें।
28% GST
एसी, फ्रिज, वॉशिंग मशीन, च्विइंगम, पान मसाला, बीड़ी, फूड बेवरेज, शेविंग क्रीम, शैम्पू, मार्बल, सीमेंट, एल्यूमिनियम के दरवाजे-खिड़कियां, कारें, टू-व्हीलर, रिस्ट वॉच, डिजिटल कैमरा जैसी चीजें।

1. मिल्क पाउडर
2. दही
3.छाछ
4.गैर-ब्रैंडेड शहद
5. डेयरी स्प्रेड
6. पनीर
7. मसाले
8. चाय
9. गेहूं
10. चावल
11. आटा
12. मूंगफली तेल
13. तिल का तेल
14. सूरजमुखी का तेल
15. नारियल तेल
16. सरसों तेल (Mustard oil)
17. शुगर
18. गुड़
19. शुगर कन्फेक्शनरी
20. पास्ता
21. स्पाघेटी
22. मकरोनी
23. नूडल्स
24. फल और सब्जियां
25. अचार
26. मुरब्बा
27. चटनी
28. मिठाइयां
29. केचअप
30. सॉसेज
31. टॉपिंग्स ऐंड स्प्रेड्स
32. इंस्टैंट फूड मिक्स
33. मिनरल वॉटर
34.बर्फ
35. खंडसारी
36. बिस्किट्स
37. रायसिन ऐंड गम
38. बेकिंग पाउडर
39. नकली मक्खन
40. काजू

दैनिक उपयोग के इन प्रॉडक्ट्स के भी दाम हो गए कम

1. नहाने का साबुन
2. हेयर ऑइल
3. डिटर्जेंट पाउडर
4. साबुन
5. टिशू पेपर्स
6. नैपकिन्स
7. माचिस
8. कैंडल्स
9. कोयला
10. केरोसिन
11. घरेलू एलपीजी गैस
12. चम्मच
13. कांटे
14. करछुल
15. स्किमर्स
16. केक सर्वर्स
17. मछली का चाकू
18. चिमटा
19. अगरबत्ती
20. टूथपेस्ट
21. दंतमंजन
22. हेयर ऑइल
23. काजल
24. एलीपीजी स्टोव
25. प्लास्टिक तिरपाल 

 

स्टेशनरी

1. नोटबुक्स
2. पेन
3. सभी तरह के पेपर
4. ग्राफ पेपर
5. स्कूल बैग
6. एक्सरसाइज बुक्स
7. पिक्चर, ड्रॉइंग और कलर बुक्स
8. चर्मपत्र
9. कार्बन पेपर
10. प्रिंटर्स
हेल्थकेयर में इन चीजों के घट गए दाम
1. इन्सुलिन
2. एक्सरे फिल्म्स
3. डायग्नोस्टिक किट्स
4. नजर के चश्मों के लिए ग्लास
5. डायबिटीज और कैंसर की दवाएं

कपड़े और फुटवियर

1. सिल्क
2. वूलन फैब्रिक
3. खादी यार्न
4. गांधी टोपी
5. 500 रुपये से कम के फुटवियर

इन सामानों के भी घट गए दाम

1. 15 हॉर्सपावर से कम के डीजल इंजन
2. ट्रैक्टर के टायर और ट्यूब
3. सिलाई मशीन
4. स्टैटिक कन्वर्टर्स
5. बिजली के ट्रांसफार्मर
6. वाइंडिंग वायर्स
7. हेल्मेट
8. पटाखे
9. ल्यूब्रिकेंट्स
10. बाइक
11.100 रुपये से कम के मूवी टिकट
12. पतंगें
13. लग्जरी कारें
14. मोटरसाइकल
15. स्कूटर्स
16. इकॉनमी क्लास एयर टिकट
17. 7,500 रुपये के टैरिफ वाले होटल
18. सीमेंट


Thursday, 29 June 2017

भारत में अन्नपूर्णा योजना

भारत में अन्नपूर्णा योजना आज एक खास वर्ग के लिए आवश्यक बनती जा रही है, ये खास वर्ग किसी भी जाती, धर्म, आयु, लिंग या स्थान का हो सकता है, जैसा की इसका नाम है, अन्नपूर्णा योजना, तो आप देखेंगे की ये उत्तरी भारत के कुछ राज्यों में ही इस नाम से जाना जाता है, उत्तरी भारत के अलाबा अन्य राज्यों में भी इस प्रकार के प्रयास किये गए है, परन्तु उनके नाम और काम करने का तरीका कुछ अलग है।
Read more - भारतमेंअन्नपूर्णायोजना  अन्नपूर्णायोजना annapurnayojanainhindi